बलिया में एंबुलेंस चालक ने मरीज को लगाया इंजेक्शन, डॉक्टर-फार्मासिस्ट को नोटिस जारी



बलियाः जिला अस्पताल में लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक वाहन चालक के द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर और फार्मासिस्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल की इमरजेंसी में गुरुवार सुबह एक मरीज इलाज के लिए पहुंचा, इसे एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने इंजेक्शन लगाया। वहां मौजूद एक अन्य एंबुलेंस चालक ने इसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद आरोपी चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। घायल चालक ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

सीएमएस ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व फार्मासिस्ट को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है, जबकि दोषी एम्बुलेंस चालक के खिलाफ पुलिस को पत्र भेजा है। सीएमएस डा. दिवाकर सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही इंजेक्शन लगाने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3