अन्तर्महाविद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का हुआ आयोजन
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। देवेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिल्थरा रोड-बलिया के परिसर में शनिवार को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के निर्देशानुसार अन्तर्महाविद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीयर ब्लाक-प्रमुख श्री आलोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के बाद विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभाग करनें वाले प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर वालीबॉल का बालिंग कर खेल को प्रारम्भ कराया।साथ ही आप ने अपील किया कि खेल में हार-जीत तो लगी रहती है इसलिए खेलों को खेल भावना से अनुशासन बनाए रखते हुए ही खेला जाना चाहिए।
अन्तर्महाविद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग से कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें बाबा रामदास स्मारक महाविद्यालय पकवांइनार की टीम विजेता रही। जबकि एमoएमo टीo डीo कालेज बलिया की टीम उपविजेता बनीं। देवेन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता के नियोजन एवं संचालन में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के क्रीड़ा प्रभारी डॉo फूलबदन सिंह, सचिव डॉo विवेक सिंह , डॉo धन्नजय, देवेंद्र पीoजीo कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी श्री समरजीत बहादुर सिंह, डॉoपंकज कुमार प्रेम, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo हरे राम सिंह, डॉo वीरेंद्र सिंह, डॉo शिवाकांत मिश्रा, डॉo अरविंद कुमार सिंह, डॉo मुकेश कुमार झा, डॉo उमेश कुमार सिंह,तथा स्मिता सरोज डॉo अमित कुमार, श्री अभय सिंह, श्री विनोद कुमार सिंह,श्री प्रवीण कुमार सिंह व अन्य सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन सत्र में श्री समरजीत बहादुर सिंह ने प्रतियोगिता के आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉo फूलबदन सिंह व क्रीड़ा सचिव डॉo विवेक सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo हरे राम सिंह ने सभी प्रतिभागियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक की हैं।