घरेलू हिंसा व हत्या के प्रयास में आरोपित अधिवक्ता गिरफ्तार

 


हेमंत राय

सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास, घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न के आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी अधिवक्ता पंकज राय पिछले सात माह से फरार चल रहे थे। 

गुरुवार शाम को अपने चचेरे भाई के तिलक समारोह में शामिल होने गांव पहुंचे पंकज को उनके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

पंकज राय के छोटे भाई धीरज राय की शादी 2018 में प्रयागराज निवासी दीपमाला के साथ हुई थी। शुरू में सब कुछ ठीक ठाक चला।  बतौर पीड़िता दीपमाला के अनुसार ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए अक्सर मारा पीटा करते थे। आरोप है कि साल 2020 में पंकज और धीरज समेत सास और श्वसुर ने मिल कर न सिर्फ दीपमाला को मारा पीटा अपितु मिट्टी तेल छिड़ककर जान से मारने की कोशिश भी की थी। जिस मामले में पुलिस ने धारा 307, 498A, 323, 504, 506, 120B आईपीसी के तहत  पंकज और धीरज समेत कुल चार लोगों को आरोपित किया था। जसमें पंकज को छोड़ सभी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। जबकि पंकज तब से फरार चल रहे थे।

कुर्की का हो चुका था आदेश

जिला व सत्र न्यायालय के निर्देश के बाद भी उक्त मुकदमे में आत्मसमर्पण व जमानत न कराने वाले पंकज राय के खिलाफ कई बार एनबीडब्ल्यू व कुर्की का आदेश भी जारी किया जा चुका था। उधर एसएचओ योगेश यादव ने बताया कि पंकज राय अधिवक्ता होने का नाजायज फायदा उठा रहे थे लेकिन न्यायालय की सख्ती के कारण उनकी एक न चली।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3