केन्द्र व प्रदेश की सरकार आमजन के विकास का कार्य कर रही हैंः ब्रजेश पाठक
बलियाः उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार आमजन के विकास का कार्य कर रही हैं। उन्होंने शनिवार को मैरीटार गांव में विधायक केतकी सिंह के ससुर के पिताजी समाजसेवी स्व कपिलदेव सिंह की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बना तैलचित्र व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
डिप्टी सीएम ने कहा की बांसडीह क्षेत्र के विकास के लिए विधायक केतकी सिंह प्रयासरत हैं, उनके सभी विकास के प्रस्ताव को अतिशीघ्र पूरा कराया जायेगा । केन्द्र व प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभ व विकास कार्य कर रही हैं। विधायक केतकी सिंह ने कहा की बांसडीह क्षेत्र के विकास के लिए मैं आपसभी के सहयोग से कार्य कर रही हूं।
आमलोगों के हित के लिए सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य के कार्य के साथ ही केन्द्र व प्रदेश के सभी योजनाओं से लोगों को लाभ दिया जा रहा हैं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, छट्ठू राम, जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप यादव, नागेन्द्र पाण्डेय,
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, कुंवर पप्पू सिंह, गोपाल सिंह , अरविंद गांधी, प्रतुल ओझा, शेताशुं गुप्ता, नीतू सिंह, अजय सिंह, पूनम गुप्ता, रंजना सिंह, बृजेश सिंह, अभिजीत तिवारी, अरूण सिंह, प्रदीप गुप्ता, राकेश मिश्रा आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व संचालन विनोद सिंह व नीरज दूबे ने किया।