मुख्यमंत्री का बलिया आगमन आजः पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के क्रम में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुलिस लाइन और चंद्रशेखर पार्क में हो रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के साथ वहां पर हो रहे साफ सफाई और सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें निर्देशित किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन को उन्होंने निर्देश दिया कि मीडिया कवरेज करते समय मीडिया कर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।उन्होंने चंद्रशेखर पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की प्रतिमा के अनावरण के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को चंद्रशेखर उद्यान में 11:05 पर पहुंचेंगे 11:10 बजे से 11:20 बजे तक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे .उसके बाद सीधे पुलिस परेड ग्राउंड के लिए प्रस्थान कर 11.25 पर मंचासीन होंगे. वे 11:25 से 12 :25 तक मिशन शक्ति के अंतर्गत आजीविका से आत्मनिर्भरता कार्यक्रम में जनपद की 750 विधवा, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु टूलकिट्स का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री जनपद बलिया की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में कुछ देर ठहरने के बाद दोपहर 1:10 प्रस्थान कर जाएंगे।