डिप्टी सीएम ने किया दीप जलाकर गड़हा महोत्सव का किया उद्घाटन
बलिया। अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा आयोजित स्व हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव का दूसरे दिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य उद्घाटन किया।
्संक्षिप्त संबोधन में इस आश्वासन के साथ कि अगले गड़हा महोत्सव से पहले यह कार्यक्रम उप्र सरकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के कैलेंडर में शामिल होगा मंच को शुभकामनाओं के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत 51 किलो की माला पहनाकर गोपाल राय, सुधीर ओझा, बिजेंद्र राय, चन्द्रमणि राय पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी सहित मंच के अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। संस्था की तरफ से ब्रजेश पाठक को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस मौके पर सांसद वीरेंद्र मस्त, बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी, प्रकाश तिवारी, मणिशंकर मिश्रा, संतोष रंजन राय आदि लोग उपस्थित रहे।