Ballia News: करेंट की चपेट में आने से जीजा और साले की मौत



बलिया। सहतवार क्षेत्र के खानपुर में शनिवार की अलसुबह सुबह शौच करने जा रहे जीजा साले की 11000 वोल्ट के बिजली तार के करंट के चपेट में आने से मौत हो गयी।

सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हल्दी- सहतवार मार्ग खानपुर के पास जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटवाया।

जानकारी के अनुसार खानपुर निवासी संदीप तिवारी (18 वर्ष) पुत्र राजेश तिवारी अपने जीजा गाजीपुर जिले के नशीदीपुर निवासी अजय पांडेय (24 वर्ष) पुत्र रमेश पांडेय के साथ सुबह शौच करने के लिए जा रहे थे। अभी वे घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर गए थे कि पहले से खेत में टुट कर गिरा 11000 का बोल्ट के तार के चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। 

सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। घर और आसपास के लोग दोनों को उठाकर चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया। 

उनका कहना है कि यहां पर अक्सर तार टूट कर गिरता रहता है। एक वर्ष के अन्दर कई लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। गुस्साए लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया।



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3