द होराइजन स्कूल मे कराटे कलर बेल्ट टेस्ट संपन्न
@ओम प्रकाश पाण्डेय
बलिया। सोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में संपन्न हुआ इस बेल्ट टेस्ट में द होराइजन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस बेल्ट टेस्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया तथा सभी प्रशिक्षुयों को हार्दिक शुभकामनायें दी। इस बेल्ट टेस्ट में जो छात्र-छात्राएं प्रतिभाग भाग कड़ी परिश्रम के कर इस टेस्ट में सफल हुए इनका नाम इस प्रकार है।
येल्लो बेल्ट - सुदीप अधिकारी, अखंड प्रताप सिंह,.अनमोल, वर्तिका, अर्नव, सौरभ, धीरज. आयु विश्वदीप, आर्यन रंजन,प्रिंस,तथा ऑरेंज बेल्ट अनुप्रिया रंजन, अंवेषा पाण्डेय, भूमि अमृत प्रभात, कार्तिक आयुष यादव,आरुष, दिव्यांगी सिंह, आयुष तिवारी, सौम्य, अद्या, रामकृष्ण सिंह,आयुष गुप्ता अंजलि दुबे,शशांक यादव, ईशान, अमित सिंह, मांशी श्रीवास्तव,आर्यन कुमार यादव,रूद्र प्रताप आदि उत्तीर्ण हुए यां टेस्ट द स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव शिहान एल बी रावत तथा कोच द होराइजन स्कूल गड़वार के देख रेख में हुआ।विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने इन सभी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।