Sikanderpur: टीएस बंधे से असंतुलित हो पलटी हार्वेस्टर, चालक की मौत, सहचालक गम्भीर



सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के नरहनी गांव के पास शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11:45 पर हार्वेस्टर पलटने से चालक और सहचालक दोनों उसके नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने जेसीबी की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकलवाया और सीएचसी सिकन्दरपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

नरहनी गांव में गेहूं की कटाई करने के लिए बिहार राज्य के बक्सर से आई हार्वेस्टर मशीन जा रही थी। गांव के उत्तर तरफ टीएस बंधे से जैसे ही चालक ने  मशीन को खेत में उतारने का प्रयास किया। उसी समय हार्वेस्टर असंतुलित होकर चारो खाने चित्त हो गई। जिसके नीचे बिहार राज्य के पूर्णिया जिला अंतर्गत मोहनिया नबटोलिया निवासी चालक बिट्टू शर्मा (26 वर्ष) व सहचालक दिलीप कुमार यादव (25 वर्ष) दब गए। 

हार्वेस्टर पलटने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को करीब एक घण्टे बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए। जहां चिकित्सकों में जांचोपरांत बिट्टू शर्मा को मृत घोषित लर दिया, जबकि गम्भीर रूप से घायल दिलीप को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उधर घटना की जानकारी होने पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3