परिवार न्यायालय में पेश हुए गायक पवन सिंह, कोर्ट में हुआ जमकर हंगामा



ओमप्रकाश पाण्डेय 

बलिया।  भोजपुरी गायक एवं सिनेस्टार पवन कुमार सिंह बलिया के परिवार न्यायालय में हाजिर हुए। दरसअल पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 6 माह पूर्व बलिया के परिवार न्यायालय में भरण पोषण परिवाद दाखिल किया था। 

ज्योति ने पवन सिंह पर गर्भपात कराने और मानसिक एवम शारीरिक उत्पीडन का आरोप भी लगाया है। परिवार न्यायालय की तरफ से पवन सिंह को कोर्ट में 5 नवंबर को हाजिर होने का आदेश जारी हुआ था। लिहाजा जैसे ही गायक पवन सिंह कोर्ट परिसर में पहुंचे उनके चाहने वालों का हुजूम कोर्ट परिसर के बाहर उमर पड़ा। 

हालांकि इस दौरान कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ। ज्योति सिंह जब कोर्ट के अंदर जाना चाहा तो पवन सिंह के बाउंसर कोर्ट का दरवाजा अंदर से बंद कर दिए। इस दौरान पत्नी ज्योति सिंह काफी देर तक कोर्ट के बाहरी गेट पर खड़ी रही।गायक पवन सिंह के बाउंसरों द्वारा मीडिया के लोंगो के साथ भी जमकर बदसलूकी की गई।

 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3