बिटिया की सफलता से चहक उठा क्षेत्र, आरएसएस गुरुकुल एकेडमी ने किया सम्मान
सन्तोष शर्मा
सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के कटघरा बंसी बाजार जमालपुर में स्थित आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी में प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के निर्देशन में शनिवार को सुबह प्रार्थना स्थल पर ही प्रतिभा का सम्मान किया गया। क्षेत्र के नवरतनपुर के रहने वाले देवेंद्र राजभर की पुत्री सलोनी भारद्वाज ने JEE & CUET की परीक्षा को अच्छे अंको से पास की है। सलोनी भारद्वाज आर एस एस गुरुकुल एकेडमी कि जब स्थापना वर्ष 2014 -2015 में हुई थी तभी से यहां की बहुत ही होनाहार छात्रा रही है। कक्षाओं में कंपटीशन में भी हमेशा प्रथम स्थान आना सलोनी भारद्वाज के दिमाग में हमेशा था, जिसका परिणाम आज की उसकी सफलता रही है।
आज उसके पिता ने अपने आशीर्वाद में उसकी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता उप प्रधानाचार्य विनोद दुबे एवं सभी अध्यापकों को दिया। अपने महत्वपूर्ण आशीर्वचन में प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने सबको अपने मोटिवेशनल स्पीच से प्रतिभा सम्मान होने का संदेश दिया एवं सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की।
विजय कुमार गुप्ता ने सलोनी को एवं सभी विद्यार्थियों को अपने प्रतिभा में निखार लाने का संदेश दिया। उप प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सम्मान समारोह का संचालन विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।