होराइजन स्कूल गड़वार में मनाई गई डॉ0 केदारनाथ सिंह की जयंती



ओम प्रकाश पाण्डेय

बलिया। द होराइजन स्कूल गड़वार में साहित्य के माने जाने वाले ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित डॉ0 केदारनाथ जी का जयंती विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनके चित्र पर पुष्प माला चढाकर उनका जयंती मनाया गया तथा उनके जीवन पर आधारित नुककड़ नाटक कर छात्र छात्राओं ने ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की डॉ केदारनाथ बहुत सरल स्वाभाव और व्यक्तित्व के धनी थे हमारे बलिया जिले के चकिया के रहने वाले थे। उनकी रचनाओं में खासकर रचना रही।

"विजली की तरह कभी मत गिरना और कभी गिर भी पड़ो तो दूब की तरह उठ पड़ने की हमेशा तैयार रहना। मैं उनके सानिध्य में रहा ये हमारा सौभाग्य रहा हमें उनसे सिखने को बहुत कुछ मिला। जाऊंगा कहां , रहूंगा यही, किसी किवाड़ परे , हाथ के निशान की तरह बड़ा रहूंगा, स्वर्गीय डॉक्टर केदार नाथ सिंह के साथ दा हो रहे जन बलिया का रिश्ता इतना मधुर हुआ सशक्त है कि इसकी गूंज स्मृतियों में भी सुनाई देती है कवि को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयां ।।      इस जयंती पर विद्यालय के सारे शिक्षक-शिक्षिकाऐ उपस्थिति रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3