Ballia News: टेंपो को ट्रक चालक ने मारा टक्कर मौके पर चालक की मौत, सवार घायल
बलिया। शनिवार की शाम सहतवार बाँसडीह मार्ग पर धरवार ग्राम सभा के सामने टेंपो और ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में टेंपो ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई तथा उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सुचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया व ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आयी।
शनिवार के शाम 6:00 बजे के करीब सहतवार के तरफ से टेंपो सवारी लेकर बाँसडीह के तरफ जा रही थी अभी धरवार ग्राम सभा पर पहुंची थी कि बाँसडीह के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया।
जिससे बाँसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के जितवरा निवासी श्री भगवान वर्मा उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो मेंगये। आनन फानन में आसपास के लोग सभी घायलों को इलाज के लिए गाड़ियों में उठाकर जिला हास्पिटल पहुँचा दिया।