चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूरजहाँ मुश्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज में हर्सोल्लास के साथ मना गणतंत्रता दिवस



सिकन्दरपुर, बलियाः नगर में स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर और नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान चाइल्ड एजुकेशन के छात्र छात्राओं व नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

कार्यक्रम के शुरुआत में प्रबंधक शेख अहमद अली  ऊर्फ संजय भाई ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात दोनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा झंडा गीत, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ साथ रिकॉर्डिंग नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया, जिस पर मुग्ध होकर दर्शकों द्वारा जमकर तालियां बजाई गई तथा कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चे बच्चों का प्रोत्साहन किया गया। 


अपने संबोधन में प्रबंधक शेख अहमद अली ऊर्फ संजय भाई ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसा कि पूर्वविदित है हम सभी यहां इस पावन तिरंगे झंडे के नीचे भारतीय गणतंत्र दिवस का महोत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हर भारतवासी के लिए गर्व और सम्मान की बात है। 


कहा कि गणतंत्रता दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है। हमारी गणतंत्रता को प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष वह दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता अजीत पाठक ने बच्चे बच्चिओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जिस दिन हमारा संविधान लागू किया गया। 


उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र का अग्रणी विद्यालय है, जो शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान रखे हुए है। इस दौरान अपनी कार्यकाल पूरा कर चुकी चाइल्ड एजुकेशन की प्रिंसिपल श्रीमती अप्सरा बानो को भावभीनी विदाई दी गई। 


वहीं शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती सायरा बानो के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय के सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं सहित कर्मचारियों को प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से संतोष कुमार शर्मा, धीरज कुमार मिश्रा तथा दिलीप सिंह ने संबोधित किया। 


कार्यक्रम में दयानंद प्रसाद, एहसानुल्लाह सर, अनिल यादव, मुख्तार अहमद, सैफ सर, गजेन्द्र बहादुर, रेयाज अहमद, गौहर खान, आसिफ खान, राज वर्मा, जितेंद्र कुमार, मनोहर, राजेश राय, शांति मोदनवाल, राबिया सुल्ताना, हेमा कैसर, पिंकी सोनी, जैनब खातून, कनीज गौसिया, नफीसा, ममता, सुफिया खातून, नाहिद फातिमा, नीकिता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने किया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3