राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यातायात एवं जन सुरक्षा जागरूकता रैली का हुआ आयोजन



सिकन्दरपुर, बलियाः श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जन सुरक्षा जागरूकता अभियान के रूप में तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। दादर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यातायात एवं जन सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सच्चिदानन्द मिश्र के नेतृत्व में रैली महाविद्यालय परिसर से होती हुई लखनापार गई। रैली के दौरान स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने जनता को जागरूक किया। पुनः रैली महाविद्यालय में वापस आ गई। 

तत्पश्चात महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वयं सेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर अपने विचार व्यक्त किये। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी उमाकांत यादव, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के समन्वयक राजेश कुमार, विनीत तिवारी, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, चन्द्र प्रकाश, ज्ञान प्रकाश, अवनीश चन्द्र सोनकर कर्मचारीगण में सत्यनारायण यादव, हरेन्द्र नाथ चौधरी, सतेन्द्र तिवारी, मुन्ना शर्मा एवं चन्दन रावत उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3