Ballia: ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, क्लीनिक संचालक गिरफ्तार
राघवेंद्र सिंह
पूर, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सक की लापरवाही से एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उधर मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया तथा क्लीनिक संचालक को थाने लेकर चली आई। पुलिस प्राथमिक कार्रवाई करने में जुटी है।
खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगिरसण्ड निवासी मुन्ना गुप्ता (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय भृगुनाथ गुप्ता का बुधवार को दोपहर बाद हार्निया का आपरेशन खेजुरी बाजार स्थित डॉक्टर ए रहमान के निजी क्लीनिक में मऊ के एक डॉक्टर द्वारा किया गया था। आपरेशन के बाद उक्त चिकित्सक मऊ चला गया, जिसके कुछ देर बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने लगी। यह देख क्लीनिक संचालक डॉक्टर ए. रहमान के हाथ पांव फूलने लगे, जब तक उसके बचाव का प्रयास किया जाता तब तक मुन्ना की मौत हो गई।
निजी चिकित्सालय में मरीज की मौत की सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई। उधर सूचना पर पहुंचे एसएचओ बीपी पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया और रहमान को हिरासत में ले थाने लेकर चली आई। इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार किए चिकित्सक से मऊ के डॉक्टर की जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेकिन वह उनको पहचाने से ही इंकार कर रहा है, जबकि मृतक का आपरेशन रहमान के क्लीनिक में ही किया गया है। बताया की संबंधित चिकित्सक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो उक्त क्लीनिक में अक्सर हाइड्रोसिल और हार्निया का आपरेशन मऊ वाले चिकित्सक के द्वारा ही किया जाता है।