Ballia: एक्सईएन से हाथापाई, जान से मारने की धमकी, जाँच में जुटी पुलिस
बलिया। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड एक्सईएन से बिना काम कराए पेमेंट कराने को लेकर ठेकेदार ने हाथापाई की। सरकारी आवास में हुई घटना से विभाग में हड़कंप है। इस मामले में एक्सईएन ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
निर्माण खंड के एक्सईएन का आरोप है कि 23 मार्च को रात 10 बजे मेरे आवास पर एक ठेकेदार एक कार्य पर उपलब्ध धनराशि के सरेंडर नहीं किये जाने को दबाव बनाया गया। धीरे-धीरे यह विवाद का रूप ले लिया। उनकी ओर से प्रेषित सरेंडर को वापस करने के लिए कहा जा रहा था लेकिन कार्य स्थल पर कार्य नहीं होने के कारण राशि को सरेंडर करना विभाग की मजबूरी थी। ठेकेदार की ओर से इस कार्य के अवशेष राशि का बिना काम कराए भुगतान का दबाव बनाया जा रहा था।
बातचीत के दौरान ठेकेदार ने और भी लोगों को बुला लिया गया। इन सभी ने मेरे साथ गाली-गलौज की और फिर हाथापाई पर उतर आए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी गयी। इसके बाद कालोनी परिसर में रहने वाले अन्य कर्मचारी पहुंच गए। उन सभी ने बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत कराया। एक्सईएन देवेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी। उन्होंने तत्काल पुलिस चौकी इंचार्ज को फोन करके पुलिस भेजी। तब तक ठेकेदार व अन्य लोग जा चुके थे।