अजब-गजब मामला; जीजा-साली की करानी पड़ी शादी



मधवापुर: मधवापुर प्रखंड के बासुकी बिहारी उतरी में एक लड़की विभा कुमारी अपने ससुराल से भागकर प्रेमी के घर पहुंच गई, जबकि लड़की की शादी 15 मार्च को हो गई थी। लेकिन वह अपने पति को छोड़कर चार दिन में ही अपने पुराने प्रेमी के घर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका विभा और प्रेमी कमलेश के बीच लगातार कई वर्षों से प्रेम संबंध था। परिजन ने जबरन विभा की शादी तय कर दी और शादी भी करा दी। लेकिन प्रेमी के बिना वह नहीं रह पाई और भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सहमति से उसकी शादी करवा दी। मौके पर मुखिया विजय साह, सरपंच उमेश सिंह भी मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3