राहुल गांधी के मामले पर BSP प्रमुख मायावती ने तोड़ी चुप्पी
लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चुप्पी तोड़ दी हैं। मायावती ने ट्वीट करके इस मामले में अपनी राय जाहिर की।
मायावती ने ट्विटर पर लिखा, ''पहले कांग्रेस व अब BJP सरकार द्वारा हर स्तर पर अधिकांश मामलों में घोर स्वार्थ की राजनीति करने के कारण ही ग़रीबी, बेरोज़गारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के ज़रूरी काम पर पूरा पूरा ध्यान नहीं देना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण।''
उन्होंने आगे लिखा कि ''इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी को यह ज़रूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में जो कुछ हुआ वह क्या सही था और अब उनके नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वो भी कितना उचित? एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफ़रत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है।''