परिवहन मंत्री बलिया में 10 बसों को दिखाएंगे हरी झंडी, 4 करोड़ का बजट जारी
बलिया: नगर से सटे जीराबस्ती स्थित राज्य परिवहन निगम वर्कशॉप के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का शिलान्यास परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंहआज को करेंगे। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह परिवहन विभाग से संचालित 10 नई बसों का उद्घाटन भी करेंगे। रोडवेज वर्कशॉप काफी वर्ष पूर्व बना था। सही देखरेख के अभाव में यहां बरसात में हमेशा जलजमाव आदि की स्थिति हो जाती है।
यही नहीं, वर्कशॉप की बाउंड्री वाल आदि भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में पूरे वर्कशॉप के जीर्णोद्धार के लिए शासन से करीब 4 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसके अलावा बलिया परिवहन विभाग के लिए 10 नई बसें भी आई हैं।
इसका शुभारंभ मंत्री दयाशंकर सिंह आज करेंगे। 10 नई बसों के संचालन से जनपदवासियों को आवागमन की सुविधा में आसानी होगी। यह जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बलिया ने बताया कि जीरावस्ती कार्यशाला बलिया के उद्घाटन से संबंधित समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।