Ballia: दंगल में पहलवानों ने दिखाये दम खम
बलिया : नगरा क्षेत्र के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किड़िहरापुर के प्रांगण में पहलवान विश्राम यादव व प्रबंधक विजय शंकर यादव की स्मृति में विराट दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें पहलवानों ने जोर अजमाइस कर अपने दांव -पेच दिखाए।
बलिया के पहलवान अरविंद व मऊं के विशाल, गाजीपुर के अमित व आजमगढ़ के समर, मऊ के श्रीकांत व बलिया के हीरा, बलिया के भीम व मऊ के सुजीत, बनारस के राहुल व बलिया के कुंजबिहारी, आजमगढ़ की महिला पहलवान प्रिया व बलिया की सुरभि, गाजीपुर के रितेश व जम्मू कश्मीर के राकेश, जिलाकेशरी बलिया सर्वेश व गोरखपुर के ज्ञान सिंह की कुस्ती बराबरी पर रही।
इस दौरान पूर्व मंत्री ददन यादव बिहार, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल , अरविन्द ठाकुर, एसओ अखिलेश कुमार, पहलवान हरिंद्र यादव, जनार्दन यादव, अमलेश चौहान मौजूद रहे। संचालन पहलवान हरिवंश व रेफरी महिला कोच संगीता सिंह व पहलवान संजय व रमाशंकर रहे। मुन्ना यादव ने सभी अतिथियों का साफा व फूलमाला पहना कर स्वागत किया।