उपजिलाधिकारी ने सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मची अफरातफरी



सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दलालराज की लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में मंगलवार की दोपहर उपजिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश यादव ने औचक निरीक्षण किया। अचानक एसडीएम को अपने बीच पाकर जहां चिकित्सकों व स्वास्थकर्मियो में अफरा तफरी मच गई वहीं आस पास के दवा दुकानदारों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। आनन फानन में दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे। 

एसएचओ दिनेश कुमार पाठक व चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल के साथ सदलबल पहुंचे एसडीएम ने सीएचसी का मुख्य गेट बंद करा कर परिसर में मौजूद एक व्यक्ति से पूछताछ करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ संदिग्ध किस्म के लोग भी मिले लेकिन ओपीडी की पर्ची उनके नाम का होने का कारण एसडीएम ने अनावश्यक परिसर में न आने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

उधर वार्ड का निरीक्षण के दौरान उचित सफाई व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई और अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही उपस्थिति रजिस्टर समेत दवा स्टाक का गहना से निरीक्षण कर स्टाक व स्टाक रजिस्टर से उसकी मिलान भी की। इसके अलावा अधीक्षक डा व्यास से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर चर्चा की। और इन योजनाओं का लाभ मरीजों तक हर हाल में पहुचाने की बात कही। वहीं चिकित्सकों को बाहर की दवाएं न लिखने की हिदायत दी।  

निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल परिसर में ने तरतीब खड़े वाहनों को लेकर एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाया। एसएचओ से मनमानी करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने और गाड़ियों का चलाना करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि वाहनों को सही ढंग से खड़ा कराने के लिये कांस्टेबल की ड्यूटी लगाने के  निर्देश दिए। 

इस दौरान एसडीएम ने एक सवाल के जबाब में कहा कि हॉस्पिटल परिसर में कुछ दलाल किस्म के लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसकी बार बार शिकायत मिल रही थी। जिसकी जांच की गई है। कुछ संदिग्ध किस्म के लोगों को हिदायत भी दी गई है। कुछ दवा व्यवसाई भी रडार पर हैं। जो चिकित्सकों पर दबाव बना कर बाहर की दवा और जांच लिखवा रहें हैं उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। इस मौके डॉ नीरज कुमार, डॉ मुख्तार यादव, डॉ रूबी सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ राजेश आर्य, पुष्कर राय, सतिंदर तिवारी आदि मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3