बलिया में जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, काम शुरू



सिकन्दरपुर (बलिया)। शनिवार की शाम सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा व सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी पहुंचे, जहां विद्यालय के प्रबंधक डॉ डी एन सिंह की अगुवाई में मौजूद लोगों नें गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत फूल मालाओं से लाद कर किया। इस दौरान पत्रकारों द्वारा बलिया में इलेक्ट्रिक बस चलाए जाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द बलिया में भी इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होगा। बताया कि इलेक्ट्रिक बसों की आने वाली नई खेप के मद्देनजर जनपद में जगह-जगह चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। 

चार्जिंग पॉइंट का कार्य जैसे ही पूरा होगा। उसके तुरन्त बाद बलिया में भी इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। सिकंदरपुर में बहुत ही लंबे समय से रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द मैं स्वयं सिकन्दरपुर का निरीक्षण करूंगा और अगर जरूरत महसूस हुई तो रोडवेज बस स्टैंड बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाएगा। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3