यूपी निकाय चुनावः आज साफ होगी तस्वीर



लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इसके बाद चुनाव को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलते ही यूपी में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

इसके बाद मेंयर और अध्यक्ष की सीटों के आरक्षण की कार्यवाही शुरू की जाएगी। नगर विकास विभाग अप्रैल से लेकर मई तक चुनाव प्रक्रिया को पूरी करना चाहता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर मेयर और अध्यक्ष के सीटों का आरक्षण किया जाना है। 

हाईकोर्ट के आदेश पर गठित उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए निकाय चुनाव कराने की अनुमति मांगी है। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3