इंदौर में मंदिर की बावड़ी की छत धंसी; 13 की मौत



इंदौर। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के हवन के दौरान बावड़ी की छत धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई। 10 महिलाओं समेत कुल 11 शव बाहर निकाले गए। जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने रस्सियों के सहारे 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया था।

हादसा सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। वजन से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सरकार घायलों का इलाज कराएगी।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3