Ballia: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बच्च्चों को क्षय रोग से बचने के बताए गए उपाय
सिकन्दरपुर, बलियाः राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, दारुल उलूम सरकारे आसी व मदरसा आसी तिफ्त तालीमगाह में जागरूकता फैलाई गई। बच्चों और उनके परिवारों में टीबी रोग का कारण, उसके लक्षण, पहचान और समय पर उपचार पर वृहद चर्चा की गई। यह जानकारी वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संजीव मिश्रा ने दी।
संजीव मिश्रा ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में इलाज ले रहे टीबी रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसमें टीबी के रोगी के लक्षणों के आधार पर रोकथाम और उपचार तक पहुंच बनाना, उन्हें गोद लेने के बारे में जागरूक करना, निरंतर फॉलोअप, जांच के लिए पर्याप्त संसाधन, निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक मदद की जानकारी देना आदि शामिल है। टीबी रोगी से सामाजिक तिरस्कार और भेदभाव को खत्म करने को बढ़ावा देना और लोगों को एक न्यायसंगत, अधिकार-आधारित और प्रतिक्रिया के लिए प्रेरित करना है, क्षय रोग (टीबी) का पूरा नाम ‘ट्यूबरकुल बेसिलाइ’ है।