पारिवारिक कलह से जीना हो गया है मुश्किल, तो इन उपायों से पाएं निजात



Astha: अगर आपके घर में भी पारिवारिक कलह है और आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो घर के मुख्य द्वार पर तीन मोर पंख लगाएं। वहीं, पंख लगाते समय  “ॐ द्वारपालाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा” मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से पारिवारिक कलह दूर हो जाती है।

-अगर आपका दांपत्य जीवन सुखमय नहीं है और आप मानसिक तनाव से पीड़ित हैं, तो शयन कक्ष की उत्तर दिशा में हाथी के जोड़े रखें। इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध मधुर रहता है।

-अगर घर में पारिवारिक कलह है, तो हर पूर्णिमा पर घर की साफ सफाई करें। इसके पश्चात पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इस उपाय को करने से भी पारिवारिक समस्या दूर होती है।

-पारिवारिक कलह को दूर करने के लिए ईशान कोण में पूजा घर बनवाएं। साथ ही इसी कोण में देवी देवताओं को स्थापित करें। इस उपाय को करने से भी घर में शांति बनी रहती है। वहीं, पारिवारिक कलह समाप्त होती है।

-घर में शांति स्थापित करने के लिए हर मंगलवार और शनिवार को लोबान और गुग्गुल की धूनी करें। इस उपाय से भी पारिवारिक कलह खत्म होती है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3