कलयुगी मां ने 2 बेटों की गला काटकर की हत्या, दोनों के कटे सिर को अलग-अलग कमरे में छिपाया



गाजीपुर। गाजीपुर में शुक्रवार देर रात एक मां ने अपने दो बेटों की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। एक बेटे की उम्र 9 साल थी, जबकि दूसरा बेटा 7 साल का था। वारदात के बाद मां ने एक का सिर बेड के सिरहाने और दूसरे का बगल वाले कमरे में छिपा दिया। ससुर ने सुबह जब उसे पकड़ा, तो उसने चाकू से गला काटकर जान देने की कोशिश की। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर कई थाने की फोर्स मौजूद है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शनिवार देर शाम पिता के घर पहुंचने के बाद दोनों बेटों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।घटना मरदहा थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव की है।

अजीत यादव सेना में हैं। उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में है। उनकी पत्नी नीतू यादव (36) परिवार के साथ रहती है। ससुर राम बचन यादव ने बताया कि रात को सभी लोगों ने साथ में खाना खाया और सोने चले गए। नीतू भी कमरे में तीन बच्चों के साथ सोने चली गई।

ससुर ने बताया, "रात में बहू नीतू ने पोते हार्दिक और हैप्पी की गला काटकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह जब बच्चे नहीं दिखे, तो मैंने उससे बच्चों के बारे में पूछा। जवाब में उसने कहा कि दोनों बच्चों की हत्या कर दी है। इतना कहते ही मेरे ही सामने ही उसने चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। ये देखते ही मैंने शोर मचा कर बाकी लोगों को बुलाया और हाथ से चाकू छीन कर उसे कमरे में बंद कर दिया।"

ससुर ने बताया कि इसके बाद हमने बच्चों की तलाश की। हमें हार्दिक का सिर नीतू के बेडरूम में बेड के सिरहाने पड़ा मिला। जबकि हैप्पी का सिर बगल वाले कमरे में था। दोनों के धड़ बेडरूम में ही पड़े थे। बच्चों की सिर कटी लाशें देखकर रूह कांप गई। पूरे कमरे में सिर्फ खून ही खून नजर आ रहा था।

ससुर का कहना है, ''जब नीतू को कमरे में बंद किया, तो वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी। बोल रही थी कि संयोग से तीसरी बेटी परी बच गई है। मैं अपनी जान ले लूंगी। दो बच्चों को मार दिया है, अब मुझे भी नहीं जीना है। मुझे कमरे से निकालो।''

 सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कमरा खुलवा कर नीतू को पकड़ा और गिरफ्तार कर थाने ले गई। SP ओमवीर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

SP ने बताया कि महिला ने अपने दो बच्चों की गला काटकर हत्या की है। परिजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से परेशान है। उसका इलाज भी चल रहा है। पति सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात है। 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3