Ballia: फर्जी नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज का प्रबंधक भेजा गया जेल, कई अन्य को ढूंढ रही पुलिस
सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के रामपुर कटराई में बगैर मान्यता फर्जी तरीके के नर्सिंग होम और पैरामेडिकल कालेज संचालित करने वाले तथाकथित प्रबंधक मनोज कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी अवराई थाना भीमपुरा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शुक्रवार को ही पुलिस ने उक्त व्यक्ति के कुछ अन्य के खिलाफ धारा 419 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
गौरतलब हो कि मनोज अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बाबा हरदेव नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज रामपुर कटराई निकट दादर आश्रम पीजी कालेज के पास एक निर्माणाधीन मकान में पिछले काफी दिनों से संचालित कर रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मौके से काफी संख्या में प्रलोभित करने वाले बड़े पोस्टर , विजिटिंग कार्ड, बड़े और छोटे पैंपलेट्स व फीस रसीद के अलावा लगभग 96 अदद नाम पता लिखा प्रवेश फार्म भी बरामद किया था।
साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपित मनोज कुमार को लखनापार चट्टी से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से बरामद किए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकृत मुकदमे में धारा 467, 468 व 471 की बढोत्तरी करते हुए चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ के अलावा उनि तुलसी प्रसाद, कांस्टेबल प्रीतम सिंह तथा सुनील शाह रहे।