एनएमजी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती



सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज व चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौजूद अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 

कहा कि भारत रत्न बाबा साहब आंबेडकर ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया। कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। 

दयानंद प्रसाद, एहसानुल्लाह, शैफ अली अंसारी, अनिल यादव, घनश्याम प्रसाद, आसिफ खान, मनोहर कुमार, राजाराम यादव, राजेश राय, हिना कैसर, नाहिद फातमा, शांति मोदनवाल, पिंकी सोनी, नफीसा खातून, कनीज गौसिया, ममता चौहान, हुमा नसरीन, निकिता, राबिया सुल्ताना, मुख्तार अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन गौहर खान ने किया।



Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3