UP: कोरोना को लेकर योगी सरकार की सख्त गाइडलाइन जारी
Corona in UP: यूपी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए योगी सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके मुताबिक प्रदेश की सभी कोविड लैब को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं, कोरोना पॉजिटिव सैंपल पाए जाने पर उनकी जीनोम सिक्वेंसिग की जाएगी। सभी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर को तत्काल सक्रिय करने को कहा गया है। इसके अलावा विदेश यात्रा से आने वाले लोगों पर खास निगरानी रखने को कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत जरुरी न हो तो वो ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। ऐसी जगहों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। इसके अलावा अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, कंसन्ट्रेटर और अन्य जरूरी दवाएं और उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी हुए हैं। वहीं सभी अस्पतालों में कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर करने और मास्क लगाने के निर्देश मिले हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये निर्देश हर जिले के सभी मंडलायुक्त, डीएम, चिकित्साधिकारियों को दिए गए हैं।