Nikay Chunaw UP: दो चरणों में होंगे यूपी निकाय चुनाव, जाने कब कब होंगे चुनाव
Lucknow: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है साथ ही चुनाव आयोग ने तिथियों की घोषणा भी कर दी है बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे पहले चरण के लिए मतदान 4 मई व दूसरे चरण के लिए मतदान 11 मई को संपन्न कराया जाएगा। 13 को मतगणना होगी। नगर निकाय चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अब चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद जल्दी सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती हैं। उत्तर देश में इस बार नगर निकाय चुनाव काफी रोचक होने वाले हैं चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी कांग्रेस, बसपा व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी चुनावी ताल ठोक रही हैं।