NATIONAL
NEW DELHI
जल्द निपटा लें काम, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
Saturday, April 1, 2023
Edit
New Delhi: नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। आज यानी एक अप्रैल से कई अहम बदलाव लागू होने वाले हैं। साथ ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी हो गई है। ऐसे अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है, तो इन छुट्टियों के मुताबिक ही अपनी योजाना बनाएं।
बैंकिंग हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों को मिलाकर अप्रैल में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।
अप्रैल में बैंक महावीर जयंती, बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन, गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव, तमिल नववर्ष दिवस, विशु/बोहाग बिहू, बंगाली नव वर्ष दिवस (नबबरशा), शब-एल-कद्र, ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा और रमजान ईद (ईद-उल-फितर) पर बंद रहेंगे।
Previous article
Next article