EDUCATION
बोले CM योगी- टॉपर्स को सम्मानित करेगी प्रदेश सरकार
Wednesday, April 26, 2023
Edit
UP: यूपी में 10वीं और 12वीं के परिणाम के बाद सीएम योगी ने मेधावी और पास होने वाले बच्चों बधाई दी. सीएम योगी ने ट्वीटर पर लिखा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई.
आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं. माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
Previous article
Next article