बलिया में स्वास्थ्य महकमे की खुली पोल, न दवाइयां, न खाना, न दूध न बेडो पर चादर सारे सिस्टम फेल, एक्शन में DM दिये कार्यवाही का निर्देश

 


बलिया। जिला अस्पताल में DM बलिया का लाइव रेड में स्वास्थ्य महकमे की खुली पोल न दवाइया, न खाना, न दूध न बेडो पर चादर सारे सिस्टम फेल। एक्शन में DM कहा खाने के ठेकेदार और अस्पताल के  प्रभारी के खिलाफ कार्यवाई और FIR का दिए निर्देश। तो CMS पर भी हुए नाराज कहा शर्म करो CMS साहब।तुम्हारे खिलाफ भी करेंगे कार्यवाई। तो CMS ने कहा 40 डॉक्टरों की ज़िम्मेदारी मैं अकेले नहीं ले सकता DM के सामने किया सरेंडर।

एक्शन में DM बलिया की यह लाइव तसवीरे जिला अस्पताल की है जहाँ मंगलवार के दिन अचानक अस्पताल की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे तो देखकर दंग रह गए DM साहब। खुद गरीब मरीजो की दर्द भरी दासता सूनी। मरीजों ने बताया डॉक्टर दवाइया बाहर से लिखते है। OPD में डॉक्टर के पास OPD रजिस्टर तक नहीं की कितने मरीजो को देखा। अनियमितता को देखकर खूब भड़के dm साहब।

-मुख्यमंत्री जी जरा बलिया के जिला अस्पताल के CMS की शिकायत भी सुन ही लीजिए DM साहब के सामने सरेंडर कर दिया है। कहा कि मैं 40 डॉक्टरों की जिम्मेदारी नहीं ले सकता। बलिया प्रदेश का अंतिम जिला है CHC, PHC पर इलाज नहीं हो रहा है जिला अस्पताल ओवर क्रोउडेड है संभालना मुश्किल है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3