बलिया के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
बलिया: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को रतसड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के कोविड वार्ड, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, टीबी, कुष्ठ,आरबीएसके एवं लैब का निरीक्षण किया.
साथ ही उन्होंने वहां पर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका और मरीजों को दी जाने वाली दवा रजिस्टर की भी जांच की. आए हुए मरीजों से भी स्वास्थ्य संबंधी मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने जिलाधिकारी को बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही कोविड नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध है.
जिलाधिकारी ने सीएचसी की व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त करते हुए अधीक्षक को बधाई दी. साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के आवास और बिजली, पानी के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर सीएमओ डा० जयन्त कुमार, सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीडीओ, डा० अमित वर्मा, बीपीएम आशुतोष सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार, वरिष्ठ लिपिक पियुष रंजन, फार्मासिस्ट सुमित सिन्हा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.