बलिया में चल फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधक पर केस
Ballia: सिकंदरपुर पुलिस ने मानक के विपरीत और फर्जी तरीके से नर्सिंग इंस्टीट्यूट और पैरामेडिकल कॉलेज चलाने वाले प्रबंधक के खिलाफ शुक्रवार को घोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी का प्रयास तेजकर दिया है। उधर, पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसी संस्थाओं के प्रबंधकों का हलक सुख गया है।
एसएचओ डी.के. पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई में एक निर्माणाधीन मकान में मेडिकल के विभिन्न कोर्सों का प्रलोभन देकर फर्जी तरीके से एक नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज संचालित किया जा रहा था। इसका न कोई पंजीकरण है और न ही किसी संस्था से संबद्धता। बावजूद आसपास के बच्चों से फीस के रूप में मोटी रकम ली जा रही थी।
दो दिन पूर्व उस संस्था का पोस्टर हाथ लगने पर जब इसकी गहनता से जांच की गई तो संस्था फर्जी निकली। उसके डिग्री और डिप्लोमा सार्टिफिकेट्स भी फर्जी पाए गए। कालेज द्वारा तथ्य छुपाकर युवाओं को लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले संस्था के प्रबंधक मनोज कुमार बागी सहित अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी गई लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। एसएचओ ने बताया कि जल्द ही प्रबंधक समेत इस कार्य में सहयोग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।