ACCIDENT
बुलडोजर की चपेट में आने से दादा और पोते की दर्दनाक मौत
Tuesday, April 25, 2023
Edit
Accident: नंदगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बुल्डोजर के चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई. हरखूपुर गांव में अपने कच्चे मकान को सुलाने के लिए शंकर बिंद 55 वर्ष ने बुलडोजर मंगवाया था.
करीब 7:00 बजे चालक ने मकान तोड़ना शुरू कर दिया. मकान के पास ही अपने 6 वर्षीय पुत्र अंकित पुत्र नंदलाल के साथ शंकर बिंद चारपाई पर बैठे थे. इस दौरान चालक ने बुलडोजर पीछे किया तो शंकर और अंकित उसकी चपेट में आ गए.
दोनों की मौके पर मौत हो गई. नाराज ग्रामीणों ने चालक को बंधक बनाकर हंगामा शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष कमलेश पाल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
Previous article
Next article