बिहार के नवादा में गरजे अमित शाह; बोले- नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद, दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे
पटना। बिहार में रामनवमी के जुलूस के बाद भड़के तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार में दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, आज सुबह मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन जी बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? उन्हें नहीं पता कि मैं देश का गृह मंत्री भी हू।
नीतीश बाबू सत्ता की भूख ने आपको लालू प्रसाद की गोद में बैठने को मजबूर कर दिया। अमित शाह ने कहा- मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि 2024 लोकसभा के चुनाव परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा।
नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। बिहार में जंगलराज फिर लौटा आया है। बिहारशरीफ और सासाराम में आग लगी है। आज पूरा बिहार चिंता कर रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार खुद ही गिर जाएगी। भाजपा दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देगी।