UP Nikay Chunav: छोटे शहरों तक सीमित रहने वाली सपा कर रही बड़ी तैयारी
लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव में छोटे शहरों तक सीमित रहने वाली समाजवादी पार्टी की नजर इस बार बड़े शहरों पर भी है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को सेमिफाइनल मानते हुए सपा इस बार नगर निगमों में भाजपा को कड़ी टक्कर देगी। बड़े शहरों में साइकिल दौड़ाने के लिए सपा बड़ी तैयारी कर रही है। हालांकि नगर निगमों के मेयर पद को लेकर उसका पुराना रिकार्ड काफी खराब है।
निकाय चुनाव में पुराने अनुभव व वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए समाजवादी पार्टी इस बार बड़ी तैयारी के साथ चुनाव में उतरने जा रही है। सपा का मानना है कि निकाय चुनाव के जरिए ही पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में अपने पक्ष में माहौल तैयार कर सकती है। निकाय चुनाव में जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के लिए जोश भर जाएगा। इसलिए छोटे शहरों के साथ ही बड़े शहरों पर भी पार्टी ने फोकस बढ़ाया है। सपा खासतौर पर बड़े शहरों की समस्याओं को मुद्दा बनाने जा रही है। सपा यह बताएगी कि शहरों का बुरा हाल है। शहरों में गंदगी के साथ ही गंदे नाले सीधे नदियों में गिर रहे हैं। पार्टी ने अपने शीर्ष नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है। सभी जिले में चुनाव संचालन समिति बनाई गई है। इसमें सभी वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।