सैकड़ों नगरवासियों की उपस्थिति में 'गणेश सोनी' के कार्यालय का हुआ उद्घाटन



सिकन्दरपुर, बलिया: नगर निकाय चुनाव में स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के निर्दल उमीदवार गनेश प्रसाद सोनी के सहकारी बैंक के सामने स्थापित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार की शाम को मुख्य अतिथि लाल बचन शर्मा व राजेन्द्र गुप्ता ने सयुक्त रूप से पूजा अर्चन के बाद दीप प्रज्वलित और फीता काट कर समारोह के साथ किया, जिसमें नगर के काफी संख्या नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों सहित युवाओं का हुजूम शामिल हुआ.

उद्घाटन के बाद  प्रत्याशी गनेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला जो स्टेशन रोड, जल्पा चौक, गन्धी मुहल्ला, भीखपुरा, बढ्ढा, डोमनपुरा, पाण्डेय टोली, हॉस्पिटल रोड आदि स्थानों पर भ्रमण करते हुए पुनः पूर्व स्थान पर वापस आकर समाप्त हुआ. इस अवसर पर नागेंद्र वर्मा, रवीश श्रीवास्तव, प्रकाश चन्द आर्य, सतीश वर्मा, मंजीत पाण्डेय, मोहन गुप्ता, एहसान, मिंटू पाण्डेय ,राकेश सोनी, ओमकार चन्द सोनी, अशोक, वृजेश सोनी, राधेश्याम, विंदेश्वर गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे. 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3