हेमंत हत्या काण्ड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,7 अभियुक्त गिरफ्तार

 


बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.04.2023 को थाना कोतवाली पर वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके भाई व भाई के दोस्त को कुछ लोगों के द्वारा रंजिश के चलते सतीश चन्द्र टीडी कालेज के सामने क्रिकेट बैट, लाठी व डंडा से हमला करते हुए मारे पीटे व गाली दिए, जिससे हेमन्त यादव व उसका दोस्त बुरी तरीके से घायल हो गया, जिसको उसके दोस्त  इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया लेकर गए, जहाँ पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर रेफर कर दिया तथा मऊ में इलाज के दौरान हेमन्त यादव की मृत्यु हो गयी।

इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन करते हुए घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। जिस क्रम मे  कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्परता पूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए नामजद व विवेचना से प्रकाश में आए 7  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

संबंधित अभियोग

1. मु0अ0सं0- 195/2023 धारा 147,302,307,504,34 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

बरामदगी

1. 02 अदद आलाकत्ल बैट (लकड़ी)

2. 02 अदद मोटरसाइकिल 

गिरफ्तार अभियुक्त

1. रितेश चौरसिया पुत्र सुग्रीव चौरसिया, निवासी मिढ्ढा, थाना फेफना, जनपद बलिया।

2. रोहित चौरसिया पुत्र हरेन्द्र चौरसिया, निवासी मिढ्ढा,थाना फेफना, जनपद बलिया। 

3. संदीप सिंह पुत्र बूढा सिंह, निवासी मिढ्ढा,थाना फेफना, जनपद बलिया।

4. राजदीप सिंह पुत्र बूढा सिंह, निवासी मिढ्ढा, थाना फेफना, जनपद बलिया।

5. वाई एन तिवारी उर्फ यश तिवारी पुत्र मिथिलेश तिवारी, निवासी तिखमपुर, थाना कोतवाली, जनपद बलिया।

6. शिवाजी पाण्डेय पुत्र मनोज कुमार पाण्डेय, निवासी निधरिया, थाना फेफना, जनपद बलिया।

7. कृष्णा तिवारी पुत्र रामनाथ तिवारी, निवासी पहाड़ीपुर, थाना फेफना, जनपद बलिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, थाना कोतवाली, जनपद बलिया मय फोर्स।

2. अपराध निरीक्षक संजय शुक्ला, थाना कोतवाली, जनपद बलिया मय फोर्स।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3