BALLIA
POLITICS
बोले सपा के राष्ट्रीय सचिव, अधिकारी लोग निष्पक्ष चुनाव कराएं; नहीं तो यह बलिया है कुछ भी हो सकता है
Wednesday, April 26, 2023
Edit
Ballia: पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बलिया जनपद क्रांतिकारी जनपद है. देश में सबसे पहले बलिया आजाद हो गया था. अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति बलिया के मंगल पांडेय ने शुरुआत की थी, जब इंदिरा गांधी की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से लोग उब गए, तो इस देश के छात्र, नौजवानों ने जयप्रकाश जी के नेतृत्व में आंदोलन करके इंदिरा सरकार को हटाने का कार्य किया था.
कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर कहीं जीतेगी तो एकदम जबरिया प्रशासन के बल पर जीतेगी. नहीं तो जनता एकदम नहीं जिताएगी इतना मान लीजिए. यहां अधिकारी लोग निष्पक्ष चुनाव करावें. मैं अधिकारियों से अपील करता हूं कि यहां निष्पक्ष चुनाव करावें, नहीं तो क्रांतिकारी जिला है कुछ भी हो सकता है.
Previous article
Next article