UP Board Examination: वन्दना एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
सिकंदरपुर, बलिया। नगर के मोहल्ला रहिलापाली स्थित वंदना कोचिंग एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर वंदना कोचिंग के सभी अध्यापकों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया।
वहीं इंटरमीडिएट में पिंकी कश्यप 89% जबकि हाईस्कूल में अंशु कुमार 88% रहा। जीव विज्ञान वर्ग में पिंकी कश्यप का 97 अंक प्राप्त है, जबकि अंशु कुमार का गणित वर्ग में 97 अंक प्राप्त है।
इनके अलावा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्रों मे रवि राजभर, संध्या वर्मा, अभिलेख, कृष्णा प्रजापति, ज्योति प्रजापति, आशीष राजभर, सोनू कुमार, ममता पटवा, शशि शर्मा, पिंकी, अंजली यादव, साबिहा खातून, अंजू कश्यप, नंदिनी, आंचल, सोनम, सेजल, सुनीता, बबलू, ओसामा, आकिब, अनिकेत, सिद्धांत,आदित्य, शुभम आदि दर्जनों छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोचिंग के प्रबन्धक ने बच्चों की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई भी दिया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अध्यापकों द्वारा मिठाई खिलाकर, फूल माला पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी हमेशा से ही शत प्रतिशत परिमाण लाता रहा है। संस्थान का हमेशा से ही यही प्रयास रहता है कि बच्चों में आत्मविश्वास पैदा कर एक बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। जिससे बच्चे अपने आने वाले भविष्य में एक बेहतर भविष्य की नींव मजबूती के साथ रख सकें। इस दौरान सनोज कुमार गौतम, अभिजीत ठाकुर, प्रीति श्रीवस्तव, विनोद कुमार, अजीत तिवारी, गुलशन जहां आदि अध्यापक मौजूद रहे।