Ballia: बाइक सवार को बचाने में पलटा ऑटो, सात लोग घायल
Ballia: बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बुधवार को अनियंत्रित होकर सवारियों से भरा ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में करीब सात लोग घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रुप से घायल एक वृद्ध को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बांसडीह कस्बा से सवारी लेकर बलिया जा रही ऑटो टाउन एरिया से सटे पिंडहरा में स्थित पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार के अचानक सामने आ जाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गयी. आटो में सवार लोगों में खलबली मच गयी वे शोर मचाने लगे. आसपास के लोगों ने गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया.
डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी 65 वर्षीय अभय नारायण तिवारी, बलिया शहर के जलालपुर निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद, 40 वर्षीय सुगंधा, 65 वर्षीय प्रेम कुमारी, तथा मनियर कस्बा निवासी 40 वर्षीय गीता देवी व 17 वर्षीय खुशी तथा मनियर थाने पर तैनात एक महिला सिपाही का प्राथमिक इलाज किया. डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल अभय नारायण को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।