CRIME
LUCKNOW
UTTAR PRADESH
UP: न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो जाने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
Wednesday, April 26, 2023
Edit
लखनऊ: न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो जाने वाले शातिर अभियुक्त फैजान को वजीरगंज पुलिस ने दबोचा. लखनऊ कमीश्नर एस0 बी0 शिरडकर के दिशा निर्देश पर काम कर रहे वजीरगंज कोतवाल को मिली बड़ी कामयाबी.
इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एस आई जितेन्द्र कुमार यादव व एस आई अरविन्द कुमार व एस आई मानवेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता. न्यायालय पेशी के दौरान फरार हो जाने वाले शातिर इनामिया फैजान को पुलिस ने दबोच कर दिखाया हवालात का रास्ता.
शातिर अभियुक्त फैजान मड़ियांव थाने से 302 के मामले में आया था न्यायालय पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हुआ था फरार. इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबोच कर डाला सलाखों के पीछे.
Previous article
Next article