चुनावी मैदान में सिकंदरपुर में व्यापार मंडल उतरा गणेश सोनी के साथ
सिकन्दरपुर, बलिया: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (उ०प्र०) बलिया के जिला अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने सिकन्दरपुर में अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी गनेश प्रसाद सोनी के चुनाव कार्यालय में व्यपारियो के साथ बैठक कर अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी गनेश सोनी को समर्थन देने की घोषणा की.
जिलाध्यक्ष ने व्यापारी नेताओं से डोर टू डोर जाकर गनेश सोनी के समर्थन में प्रचार करने की अपील की. मीडिया से बातचीत में जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमने अपने व्यपारी भाइयों से बात की है, उन्होंने भी गनेश सोनी का समर्थन करने की बात कही. हमने जमीनी स्तर पर हर तरह से पता कर लिया है, व्यापारी भाइयों ने बताया है कि गनेश सोनी हमेशा मदद करते आए हैं.
इसलिए हमने उनका आज सिकन्दरपुर आकर खुलकर सभी व्यापारियों से समर्थन करने की बात कही है और भरोसा है कि सभी व्यापारी भाई मिलकर गनेश सोनी का समर्थन भी करेंगे. बैठक में उघोग व्यपार प्रतिनिधि मण्डल बलिया के जिला मंत्री सनौवर ने कहा कि हम एक कमेटी बनाएंगे जो डोर टू डोर कैम्पनिंग भी करेगी.
हम सब ने मिलकर इस बार सिकन्दरपुर में निर्दल प्रत्याशी गनेश सोनी को जिताने का संकल्प लिया है. इस अवसर पर नागेंद्र वर्मा, रवीश श्रीवास्तव, मंजय राय, प्रकाश चन्द आर्य, सतीश वर्मा लाल बचन शर्मा, मंजीत पाण्डेय, मोहन गुप्ता, एहसान अहमद, मिंटू पाण्डेय ,राकेश सोनी, ओमकार चन्द सोनी, अशोक कुमार, वृजेश सोनी ,राधेश्याम, विंदेश्वर गुप्ता, इमामुद्दीन, सिराजुद्दीन खान, शेख जियाउल, मुस्तफा शेख अशरफ आदि मौजूद रहे.