'हथौड़ा' चुनाव चिन्ह के साथ 'गणेश सोनी' लड़ रहे हैं कार्यकर्ताओं की लड़ाई
सिकन्दरपुर, बलियाः भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी प्रस्तुत करने के बावजूद भी गणेश सोनी को टिकट न मिलने के कारण उन्होंने बगावत करके पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नगर के कार्यकर्ता उनके साथ सहभागिता कर रहे हैं.
वहीं चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद हथौड़ा चुनाव चिन्ह मिलने के बाद कार्यकर्ताओं का हुजूम हथौड़ा लेकर गणेश के समर्थन में लोगों के बीच पहुंच रहा है.
वही सिकंदरपुर नगर में लोगों का भरपूर समर्थन गणेश सोनी को मिल रहा है. गणेश सोनी ने बताया कि वह कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ रहे हैं न कि अपनी व्यक्तिगत लड़ाई लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी में जी जान से सेवा करने के बावजूद भी उनको टिकट न मिलने से कार्यकर्ताओं में भी मायूसी थी.
मैं कार्यकर्ताओं को मायूस करना नहीं चाहता था. वैसे सिकंदरपुर में गणेश सोनी के निर्दल चुनाव लड़ने से लड़ाई मजबूत नजर आ रही है. कारण की भारी संख्या में नगर वासियों का समर्थन गणेश सोनी को मिल रहा है.