दोस्त निकला दरिंदा, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, किन्नर से धमकवाया



Crime: शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती के गर्भवती होने के बाद भी आरोपी बार-बार संबंध बनाता रहा. शादी का दबाव देने पर आरोपी ने पीड़िता को बदमाशों से फोन कराकर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी.परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में केस दर्ज कराया है. मामले की जांच जारी है.

दिल्ली निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन माह पहले उसकी मुलाकात सेक्टर-29 निवासी उदित नाम के युवक के साथ हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई. पांच मार्च को पीड़िता पल्ला स्थित अपने दोस्त के घर पर पार्टी में गई थी. आरोपी उदित भी वहां आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

विरोध करने पर आरोपी ने कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा. इसके बाद भी आरोपी ने कई बार युवती से संबंध बनाए. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई. पीड़िता ने जब इस बारे में आरोपी को बताया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया.

साथ ही इसके बाद अलग-अलग नंबरों से पीड़िता को जान से मारने की धमकी दिलाने लगा. एक किन्नर व राहुल नाम का युवक पीड़िता को मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3