BALLIA
Ballia: पति, सास, ननद समेत पांच पर देहज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
Wednesday, May 3, 2023
Edit
Ballia: उभांव थाना क्षेत्र के भदौरा तरछापार निवासी रम्भा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी शादी नौ जून 2016 को विद्यासागर के साथ हुई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उसकी दो पुत्रीयां हैं.
आरोप लगाया है कि दो बेटियों के पैदा होने पर पारिवारिक विवाद व दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने 29 अप्रैल को लाठी-डंडा व लात-घूसों से पिटाई कर दी. आरोप लगाया है कि लड़का पैदा नहीं होने पर वह अक्सर गाली-गलौज व मारपीट करने के साथ ही शारिरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करते हैं.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति विद्यासागर, सास चिंता, ननद अंजू व संजू तथा अंजू के पुत्र अमन के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर के बाद मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
Previous article
Next article